Wednesday, 31 August 2017

Sunday 14 January 2018

सीएम जयराम का वीरभद्र और सुक्खू परहमला, पढ़िए बेरोजगारी पर क्या बोले

सीएम जयराम का वीरभद्र और सुक्खू पर
हमला, पढ़िए बेरोजगारी पर क्या बोले

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और कांग्रेस
प्रदेशाध्यक्ष सखविंद्र सिंह सुक्खू पर जमकर हमला बोला है। मकर
संक्रांति के पावन अवसर पर सीएम ने जनसभा में तत्कालीन
कांग्रेस सरकार पर बेरोजगार भत्ते को लेकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और कांग्रेस
प्रदेशाध्यक्ष सखविंद्र सिंह सुक्खू की लड़ाई में प्रदेश के हजारों
बेरोजगार पिसे हैं। बेरोजगारी भत्ते को लेकर कांग्रेस की हां और
ना ने इसे मजाक बना दिया।
पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से
चरमरा गई थी। प्रदेश की जनता होशियार की हत्या और गुड़िया
रेप हत्याकांड को नहीं भूली है। कांग्रेस राज में अपराधियों को
संरक्षण दिया जा रहा था।
भाजपा ने मामले को सीबीआई को सौंपने की आवाज उठाई परंतु
कांग्रेस सरकार मामले को सीबीआई को सौंपने में देरी करती
रही।
मामले के प्रत्यक्षदर्शी नेपाली सूरज की हिरासत में हत्या कर दी
गई और कानून एजेंसियों द्वारा मामले को बदरंग कर सीबीआई को
सौंपा गया। इसी प्रकार की घटना होशियार सिंह के साथ भी
घटी। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कोई माफिया राज नहीं
होगा और जवाबदेही निर्धारित होगी।
भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस
प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर
कायम है। तीनों पुलिस रेंज में गुड़िया हेल्पलाइन व विशेष सेल
सृजित किए जाएंगे। महिलाओं के प्रति अपराध का यदि कोई
मामला है तो उसकी रिर्पोट 48 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री
कार्यालय में भेजनी होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तत्तापानी में धार्मिक पर्यटन की
दृष्टि से विकसित करने के प्रति वचनबद्ध है। इसकी खोई हुई
भव्यता को फिर से बहाल किया जाएगा।
गर्म पानी के चश्मों व नहाने के स्थलों की फिर से बहाली का
मामला शीघ्र ही राष्ट्रीय थरमल पॉवर निगम तथा सतलुज जल
विद्युत निगम के साथ उठाया जाएगा तथा शीघ्र ही इसकी
विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि कार्य
शीघ्र आरंभ किया जा सके।
उन्होंने कहा कि राज्य के बुजुर्गों को फायदा पहुंचाने के लिए
बिना आय की सीमा से प्रदान की जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन
की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटा कर 70 वर्ष करने का महत्वपूर्ण
निर्णय लिया गया है।

0 comment:

Post a Comment

Trending Posts

Breaking