Wednesday, 31 August 2017

Thursday 23 May 2019

17 राज्यों में नहीं खुला कांग्रेस का खाता

17 राज्यों में नहीं खुला कांग्रेस का खाता
Image Source Google
न्यूज 24 ब्यूरो, नई दिल्ली (23 मई): लोकसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है, इस चुनाव में सबसे बुरी खबर कांग्रेस के लिए हैं। केंद्र की सत्ता में आने का सपना देख रही कांग्रेस 17 राज्यों में अपना खाता भी नहीं खोल सकी है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिन राज्यों में कांग्रेस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, उन्हीं राज्यों ने गच्चा दे दिया है। 
सबसे ज्यादा उम्मीदें कांग्रेस को राजस्थान से थी, क्योंकि अभी चार माह पहले हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन कर राज्य में सरकार बनाई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों ने सबकों चौंका दिया। यहां तक अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात राज्य में भी कांग्रेस दोबारा से खाता खोलने में नाकाम साबित हुई। पार्टी की चुनावी दुर्गति का आलम यह रहा है कि 17 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया है।
यें हैं वो राज्य जहां कांग्रेस नहीं खोल सकी अपना खाता
आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, चंडीगढ़, दादरा नगर हवेली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप, मणिपुर, दिल्ली, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड

By new24

Friday 1 March 2019

(video) देखिये कैसे रखा देश के शेर अभिनंदन ने अपनी ज़मीं पर पैर


आपको इस बात की जानकारी तो होगी ही कि पिछले दिनों भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान की सेना ने छल से पकड़ लिया था लेकिन आज वही पाकिस्तान हमारे शेर को हमारी धरती पर छोड़ गया है देखिये लाइव वीडियो






Sunday 25 November 2018

हिमाचल प्रदेश में बस हादसे में 4 की मौत 25 घायल



हिमाचल प्रदेश में बस हादसे रुकने का नाम नही ले रहे । आज 25 नबम्बर को हिमाचल के सिरमौर जिले में एक और बस हादसा हुआ है खबर के मुताबिक बस पुल के पास जानकर अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई ।

जिससे 4 लोगो की मौके पर मौत हो गई और 25 घायल हो गए । घायलों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया । 108 ने मौके पर आकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया ।

Thursday 12 April 2018

Wednesday 7 February 2018

8 महीने की बच्ची से रेप: SC ने मांगा देशभर में रेप पीड़ित बच्चियों का डीटेल

नई दिल्ली 
दिल्ली में 8 महीने की बच्ची के साथ हुए रेप केस को लेकर याचिका दाखिल करने वाले से वकील से बच्चियों को यौन शोषण को लेकर देशभर की अदालतों में पेंडिंग मामलों की जानकारी मांगी है। कोर्ट ने कहा कि देशभर में 0 से 10 साल की बच्चियों के साथ हुए यौन अपराध पर जल्द डिटेल रिपोर्ट सौंपी जाए। 

बुधवार को कोर्ट के आदेश के बाद एम्स के तीन डॉक्टरों की टीम बच्ची के स्वास्थ्य का जायजा लेने कलावती सरन अस्पताल पहुंचे थे और आज तीन जजों की बेंच के सामने बच्ची की स्टेटस रिपोर्ट पेश की गई।

वहीं, बच्ची से रेप के विरोध में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद एक बार फिर दिन-रात काम करेंगी। उन्होंने बुधवार से 30 दिन के सत्याग्रह आंदोलन का ऐलान किया। इस दौरान आयोग की टीमें दिल्ली के हर इलाके में पहुंचेंगी और महिला सुरक्षा का जायजा लेंगी।

स्वाति जयहिंद ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक चार्टर भी लॉन्च किया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वह खुद बच्चियों से रेप के मामलों पर गौर करते हुए उनकी हाई लेवल कमिटी की मांग पूरी करवाएं। इसमें एलजी, केंद्र सरकार, राज्य सरकार, दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग शामिल हों। यह कमिटी रेप के मुजरिमों को 6 महीने के अंदर फांसी देने की सजा पर कानून लाने के लिए और विमिन सेफ्टी के बाकी मुद्दों का हल निकालने के लिए काम करे। 

Sunday 14 January 2018

सीएम जयराम का वीरभद्र और सुक्खू परहमला, पढ़िए बेरोजगारी पर क्या बोले

सीएम जयराम का वीरभद्र और सुक्खू पर
हमला, पढ़िए बेरोजगारी पर क्या बोले

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और कांग्रेस
प्रदेशाध्यक्ष सखविंद्र सिंह सुक्खू पर जमकर हमला बोला है। मकर
संक्रांति के पावन अवसर पर सीएम ने जनसभा में तत्कालीन
कांग्रेस सरकार पर बेरोजगार भत्ते को लेकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और कांग्रेस
प्रदेशाध्यक्ष सखविंद्र सिंह सुक्खू की लड़ाई में प्रदेश के हजारों
बेरोजगार पिसे हैं। बेरोजगारी भत्ते को लेकर कांग्रेस की हां और
ना ने इसे मजाक बना दिया।
पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से
चरमरा गई थी। प्रदेश की जनता होशियार की हत्या और गुड़िया
रेप हत्याकांड को नहीं भूली है। कांग्रेस राज में अपराधियों को
संरक्षण दिया जा रहा था।
भाजपा ने मामले को सीबीआई को सौंपने की आवाज उठाई परंतु
कांग्रेस सरकार मामले को सीबीआई को सौंपने में देरी करती
रही।
मामले के प्रत्यक्षदर्शी नेपाली सूरज की हिरासत में हत्या कर दी
गई और कानून एजेंसियों द्वारा मामले को बदरंग कर सीबीआई को
सौंपा गया। इसी प्रकार की घटना होशियार सिंह के साथ भी
घटी। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कोई माफिया राज नहीं
होगा और जवाबदेही निर्धारित होगी।
भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस
प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर
कायम है। तीनों पुलिस रेंज में गुड़िया हेल्पलाइन व विशेष सेल
सृजित किए जाएंगे। महिलाओं के प्रति अपराध का यदि कोई
मामला है तो उसकी रिर्पोट 48 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री
कार्यालय में भेजनी होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तत्तापानी में धार्मिक पर्यटन की
दृष्टि से विकसित करने के प्रति वचनबद्ध है। इसकी खोई हुई
भव्यता को फिर से बहाल किया जाएगा।
गर्म पानी के चश्मों व नहाने के स्थलों की फिर से बहाली का
मामला शीघ्र ही राष्ट्रीय थरमल पॉवर निगम तथा सतलुज जल
विद्युत निगम के साथ उठाया जाएगा तथा शीघ्र ही इसकी
विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि कार्य
शीघ्र आरंभ किया जा सके।
उन्होंने कहा कि राज्य के बुजुर्गों को फायदा पहुंचाने के लिए
बिना आय की सीमा से प्रदान की जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन
की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटा कर 70 वर्ष करने का महत्वपूर्ण
निर्णय लिया गया है।

Sunday 31 December 2017

हिमाचल: MLA आशा कुमारी ने मारा चांटातो पलटकर महिला पुलिस ने भीथप्पड़ जड़ा


शिमला: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के
एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. यहां राहुल पार्टी के
नवनिर्वाचित विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं. इस
बैठक से पहले कांग्रेस विधायक और महिला पुलिस कांस्टेबल के बीच
हाथापाई की नौबत तक आ गई.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने महिला कांस्टेबल
को मारा तो कांस्टेबल ने भी पलटकर विधायक को थप्पड़ मारा है. राहुल
शिमला में पार्टी के राज्य मुख्यालय राजीव भवन में
नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों, विधानसभा चुनाव में खड़े पार्टी
प्रत्याशियों और पार्टी की जिला इकाइयों के प्रमुखों से
मुलाकात करेंगे.
दरअसल, राहुल गांधी ने हिमाचल में हार के मंथन के लिए बैठक बुलाई
थी. इसी बैठक के लिए विधायक पहुंची
थीं.
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल ने जब विधायक को रोका तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर
दी.
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में
कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक के लिए
पार्टी के प्रभारी महासचिव सुशील कुमार शिन्दे
तथा महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाला साहेब थोराट को पर्यवेक्षक
नियुक्त किया है.
आपको बता दें कि पार्टी अध्यक्ष ने हाल में अपने गुजरात दौरे में
इसी तरह पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया था और
विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेज जनों के साथ विचार विमर्श किया था.

Trending Posts

17 राज्यों में नहीं खुला कांग्रेस का खाता

17 राज्यों में नहीं खुला कांग्रेस का खाता Image Source Google न्यूज 24 ब्यूरो, नई दिल्ली (23 मई):  लोकसभा चुनाव की तस्वीर लगभग...

Breaking